
कोटद्वार- वार्ड नंबर 2 कोटद्वार गढचेतना सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 6 दिवसीय गढ़ कोथिग मेले का आयोजन गूलर पुल भरती मैदान काशीरामपुर में बहुत धूमधाम और हरसोलाश के साथ में दिनांक 21 म ई से 26मई तक किया जा रहा है जिस मे की प्रमुखता से 28 कीर्तन मंडलीय और पांच स्कूलों के बच्चे अपनी एक से एक सुंदर संस्कृतिक प्रस्तुतीयो को देंगे और साथ ही मनोरंजनात्मक दृष्टिकोण से महिला कीर्तन मंडली और महिला समूह के द्वारा कबड्डी खो खो चम्मच दौड़ रुमाल दुपट्टा दौड़ कुर्सी दौड़ बोरी रेस इत्यादि खेल का भी आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही साथ खानपान के भी बहुत सुंदर-सुंदर स्टाल लगाए गए हैं कॉस्मेटिक क्रोकरी रेडीमेड कपड़ों और कुछ हस्तशिल्प उत्पाद के स्टाल भी मेले में आए हुए हैं इसके अलावा मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस 100 फीट ऊंचा झूला बड़ी नाव इलेक्ट्रिक ट्रेन स्विमिंग बोट और कई तरह के बच्चों के मनोरंजन के लिए उत्पाद लगाए गए हैं तो क्षेत्र की समस्त जनता से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आए।

