लालकुआ -(जफर अंसारी) बीते सोमवार को लालकुआ कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए बिंदुखत्ता क्षेत्र के तीन कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में 5 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद आज कोतवाली पुलिस ने लगभग 45 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और हवालात में बंद अभियुक्तों को छुड़ाने के प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। यहां उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि विगत रविवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है जिसको लेकर पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज चौधरी मौके पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को समझाया लेकिन कुछ लोगों ने उन पर ही हमला बोल दिया जिसमें उनको काफी चोट आई जिसके बाद सोमवार की सुबह लगभग 40 से 45 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में आकर धरना प्रदर्शन एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तथा सरकारी काम में बाधा डालते हुए बंद अभियुक्तों को छुड़ाने का प्रयास किया जिसके संबंध में उप निरीक्षक सीमा आर्य की तहरीर पर उक्त लगभग 40-45 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुरे मामले की जांच की जा रही और तथा जांच में जो भी दोषी पाया जाता उसे विरुद्ध ठोस कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब एवं स्मेक के कारोबार को लेकर पुलिस द्वारा समय समय पर उचित कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई कार्यवाही में अब तक शराब में 30% और स्मेक कार्य 60% कि कामी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस कि कार्रवाई निरंतर जारी है तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।