Search
Close this search box.

2 माह के अंदर 1 दर्जन से अधिक अवैध गाड़ियों को करा बंद,,,कई लाखों का राजस्व भी वसूला गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी) वन विभाग डोली रेंज की अवैध खनन वालों के ऊपर बड़ी कार्रवाई।पिछले करीब 2 माह के अंदर 1 दर्जन से अधिक अवैध गाड़ियों को करा बंद।और कई लाखों का राजस्व भी वसूला गया।अवैध खनन में लिप्त गाड़ियां और उनके चालकों के खिलाफ भी वन अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई।आज भी अवैध रूप से लाई गई सेमल की लकड़ी का कैंटर किया बंद।अनिल जोशी  डोली रेंज के रेंजर ने बताया कि पिछले 2 माह के भीतर लाखों का राजस्व वसूला गया और कई गाड़ियों को बंद भी करा गया । अवैध खनन अवैध लकड़ी का कटान कतई बर्दाश्त नहीं अनिल जोशी रेंजर ।

Leave a Comment

और पढ़ें