नैनीताल- कुमाऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा वानिकी विषय में एम. एस. सी, पी एच डी कर चुके छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट से भेंट कर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी परिसरों एवं महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय को सम्मिलित कर शीघ्र कक्षाएं भी शुरू करने की मांग की। ताकि वनों से आच्छादित उत्तराखंड के युवा जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वनों के संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अग्रसर हो सके।
कुलपति डा. बिष्ट ने बताया कि उक्त विषय पर शीघ्र ही उचित प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर कारवाही की जाएगी एवं उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय को प्रारंभ कर दिया जायेगा एवं विधार्थियों को शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर डा. प्रदीप सिंह, डा.कृष्णा कुमार टम्टा, डा. नंदन मेहरा, डा. रिपु दमन सिंह एवं डा. इन्द्र रौतेला आदि उपस्थित रहे ।