लालकुआँ- ,लालकुआँ में सविंधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लालकुआँ नगर के अम्बेडकर पार्क में निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही दवाईयां का भी वितरण किया गया। इधर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखण्ड सरकार के दर्जाराज्य मंत्री दिनेश आर्य ने किया।
वही कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी के भावपूर्ण स्मारण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। बताते चले कि यहां संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर पुण्यतिथि एवं महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर युवा जन सेवा समिति लालकुआँ के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखण्ड सरकार के दर्जाराज्य मंत्री दिनेश आर्य,
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य,अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्याक्ष पी. सी. गोरखा, निवर्तमान चैयरमेन लाल चन्द्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, पूर्व चैयरमेन पवन चौहान, पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा, काग्रेंस नगर अध्यक्ष भुवन पाड़े ने बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही उनकी याद में केंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा ही पीड़ित और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया है
हम सभी को उन्हीं से सीख लेते हुए समाज के विकास के कामों में भागीदारी करनी चाहिए इसके लिए सभी लोगों को एक साथ आना होगा साथ ही उन्होंने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की सीख दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक और भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की अद्वितीय मिसाल है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सिमित द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जांच का भी आयोजन किया गया
जिसमें 250 से अधिक मरीजों की जांच की गई साथ ही उन्हें दवाईयों का वितरण किया गया। इस मौके पर संजीवनी हस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ अदिति अरोड़ा, छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डाॅ अंशुल केडिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ उपकार यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआँ की वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमलाता शर्मा, के अलावा हल्द्वानी शुभानु अस्पताल की पलक एवं नासुर व मोतियाबिंद विशेषज्ञ डाॅ शुभा पाॅगती, तथा आखों के पर्दे विशेषज्ञ डाॅ भानु पांगती,आखों के विशेषज्ञ डाॅ विवेक यादव, मार्केटिंग पीआरओ आनन्द सिंह, दिनेश सक्सेना, सहित कई डाक्टर मौजूद रहे
वही आयोजित शिविर में मोतियाबिंद के 16 मरीज तथा पर्दे के 2, नासुर 2 और बच्चे भेंगापन 3 पाए गए जिनका आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज शुभानु अस्पताल द्वारा किया जाएगा। जिसमें आपरेशन की निशुल्क होगा। इस दौरान अम्बेडकर युवा जन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सफल आयोजन के लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें