सुल्तानपुर पट्टी – (मोहम्मद आसिफ) पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आक्रोशित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एडवोकेट मो रफी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल और डीजल के दामो को कम करने की मांग की। मो रफी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं जबकि कच्चे तेल के दाम कम है उसके बावजूद भी केंद्र सरकार की हठधर्मिता जनता पर बोझ बन रहा है डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम आसमान छू रहे हैं इसके साथ ही देश में अन्य चीजों पर बढ़ती महंगाई भी लोगों के जनजीवन पर असर डाल रही है केंद्र सरकार ने जल्द ही पेट्रोल और डीजल के रेट कम नहीं किए तो कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन करेगी। मौके पर नगर पंचायत सभासद मोहम्मद अहमद,बब्बू सागर, संजय सागर, रामपाल सागर, नजर उद्दीन, मोहम्मद इस्लाम रजा, अशोक बाल्मीकि, नूर हसन, अशपाक हाजी, जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें