पौड़ी गढ़वाल- शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष जगदीश राठी ने माध्यमिक शिक्षकों के लंबित अंतरमंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने गृह जनपद और मंडल से दूर रहकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिससे उनके पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। श्री राठी ने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी वर्षों से अपने गृह क्षेत्र से बाहर सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि माध्यमिक शिक्षकों की तरह बेसिक शिक्षकों को भी अंतरमंडलीय ट्रांसफर का अवसर दिया जाए। इससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा और वे मानसिक रूप से सशक्त होकर छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों और समस्याओं को हल करना संगठन की प्राथमिकता है। सरकार को इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने चाहिए। जगदीश राठी अध्यक्ष शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें