काशीपुर (सुनील शर्मा), ख़ालसा फाउंडेशन ने नवरात्रों व रमजान को देखते हुए मच्छरो व मक्खियों के प्रकोप हटाने के लिये धर्मिक स्थानों पर फोक मशीन द्वारा फोकिग शुरू की गई है, कई मंदिरों व मस्जिदों में फोगिग की, माँ मनसा देवी, माँ चामुंडा,माँ बाल सुंदरी देवी,काली मंदिर के आप पास ,व मस्जिदों फोगिग की जा चुकी है खालसा फाउंडेशन कॅरोना काल मे भी पूरे शहर में सेनेटाइज, लंगर, की सेवा कर चुकी है, ओर एक बार फिर मानवता की भलाई के लिये तैयार है,इस मुहीम में जगमोहनसिंह बंटी, निशान सिंह, सरदुर सिंह,बाबा परगट सिंह,कुलविंदर सिंह,सतपाल सिंह, शिवम सेवा कर रहे हैं,