Search
Close this search box.

होली की धूम में थिरके अधिवक्ता, अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हलद्वानी।(धीरज भट्ट) हल्द्वानी बार काउंसिल ने यहाँ जजी कोर्ट स्थित होली मिलन का त्योहार मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कुमाऊंनी, होली गीत व फिल्मी गानों पर ठुमके लगाये। इस अवसर पर यहां बार की तरफ से आलू के गुटखे परोसे गये जिसका अधिवक्ताओं ने और वहां मौजूद लोगों ने इसका आनंद उठाया। वहीं एक दूसरे को होली की बधाई दी गयी और अबीर-गुलाल लगाया गया। हालाकि यहां पर कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया और लोग ज्यादा भीड़भाड़ से बचते देखे गये और लोग मास्क पहन कर ही एक दूसरे से मिले। बार के सचिव विनीत परिहार ने बताया कि यहां हर साल जजी परिसर में अधिवक्ताओें की तरफ से होली मिलन का आयोजन किया जाता है। पिछले साल कोरोना के कारण इसमें व्यवधान आ गया था लेकिन इस बार कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए यहां जजी परिसर में होली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी बार कौन्सिल  के अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट , सचिव विनीत परिहार, बार काउंसिल के सदस्य मेहरबान सिंह कोरंगा, तनूजा तिवारी, योगेश लोहनी, मनीष गोयल, पीयूष तिवारी, इन्दर सिंह मेहता, बसन्ती बिष्ट, योगिता बिष्ट, सुमित्रा बेलवाल, योगेन्द्र सिंह चुफाल, केके पन्त, जितेन्द्र बिष्ट, कमल जोशी, विजय सिंह, दिनेश जोशी , किरन नेगी, विशाल जोशी , मीतू खुल्बे, नंदन सिंह बिष्ट, अतुल पंत, नरेन्द्र बगडवाल, सुनील पुंडीर, गोविन्द डंगवाल, योगेन्द्र पाठक, अनिल आर्या, चन्दन मेहता आदि मौजूद थे।
सपा नेता परिहार ने दी होली की बधाई
हल्द्वानी। होली के पावन अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता सुरेश  परिहार ने सभी अधिवक्ताओं को होली की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार उमंगों व रंगों का त्योहार है। हालाकि लोग होली में नशा करके त्योहार को बदरंग बनाने में कोई कसर नहीं छोडते हैं लेकिन हमें होली की महत्ता कम नहीं आंकनी चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें