हल्द्वानी- सड़क पर निकली बरात…यातायात का बजा बैंड, देवलचौड़ से एसटीएच के बीच लगा जाम, लोग परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- रामपुर हाईवे पर रविवार देर शाम बरात के सड़क से गुजरने के कारण जाम लग गया। देवलचौड़ से एसटीएच तक जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। करीब एक घंटे तक यही स्थिति बनी रही। इससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। वीकेंड पर रूट डायवर्ट होने के बाद भी वाहन पुराने रूटों पर दौड़ रहे थे। रामपुर रोड पर कई वैवाहिक स्थल हैं। शादियों के सीजन में लगभग सभी बैंक्वेट हॉल फुल रहते हैं। अंदर सभी व्यवस्थाएं बेहतर होती हैं

 

लेकिन सड़क पर जाम से निपटने का कोई प्रबंध नहीं होता है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। रविवार रात करीब नौ बजे देवलचौड़ से एचटीएच अस्पताल के बीच करीब 500 मीटर तक लंबा जाम लगा रहा। इसमें फंसे वाहन हॉर्न पर हॉर्न देते रहे, मगर बारात अपनी धुन में चलती रही। छठ पूजास्थल के पास स्थिति और खराब रही।

 

वहीं दोनों तरफ से बड़े वाहनों के आने के कारण गाड़ियों की कतार और लंबी हो गई। करीब एक घंटे तक वाहन ऐसे ही जाम से जूझते रहे। यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट ने बताया कि दो बारातें आमने सामने से गुजरने पर जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारु करा दिया था।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!