Search
Close this search box.

हल्द्वानी में दो दिवसीय बॉयोगैस प्रशिक्षण आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गुरुवार से नैनीताल मार्ग में एक निजी होटल में पी,एन, पी ,पार्टनर्स इन प्रास्पेरिटी,संस्था द्वारा दो दिवसीय बायोगैस सयंत्र तकनीकी प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम दिन लगभग 5 दर्जन मिस्त्रियों ने भाग लिया जिनको प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिए गए।इस कार्यशाला में नैनीताल ,व उधम सिंह नगर जिले के मिस्त्रियों ने भाग लिया ।

इस दौरान उरेडा से आए सीनियर एल,डी,शर्मा, एस, आर, गौतम,के,वी,आई,सी, से हरीश चंद्रा,पी,एन, सी, से धीरेंद्र तिवारी,महमूद हसन बंजारा  ने सयुक्त रूप से मिस्त्रियों को सम्भोधित करते हुवे बायोगैस की तकनीकी जानकारी देते हुवे बॉयोगैस में आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में बताते हुवे तकनीकी समस्या को दूर करने के बारे में भी जानकारी दी व बायोगैस के उचित निर्माण के बारे में बताया,वही उसके सगरक्षण के बारे में भी बारीकी से बताते हुवे  सभी को बॉयोगैस के लाभ के बारे में भी बताया ,वही बॉयोगैस के जरिये किसान को किया लाभ हो सकते है और इस के जरिए पर्यावरण को किया लाभ हो सकता है इस पर भी विचार रखे वही उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा उधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के अभ्रभियन्ता एस, आर, गौतम ने बताया कि दोनों जनपद के किसान बॉयोगैस लगाने हेतु उरेडा कार्यालयों में सम्पर्क कर सकते है

उरेडा द्वारा प्रत्येक बॉयोगैस पर 13 हजार का का हर किसान को अनुदान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि बॉयोगैस लगाने के दो फायदे है इस से सस्ती गैस व खेती के लिए जैविक खाद भी मिलती है ।कार्यक्रम के उपरांत सभी मिस्त्रियों को पी,एन, पी,संस्था के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिए गए ,इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन सुयाल,खुर्रम परवेज,सुनील  रस्तौगी, अख्तर अली,मुस्तकीम मलिक,आदि ने मुख्य भूमिका निभाई,।

Leave a Comment

और पढ़ें