Breaking News

हल्द्वानी में कूड़ेदानों में बदले खाली प्लॉट, मेयर के स्वच्छता संकल्प पर उठे सवाल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में खाली प्लॉट बने कूड़ाघर, मेयर के स्वच्छता संकल्प पर सवाल

हल्द्वानी- हल्द्वानी में मेयर ने नगर निगम हल्द्वानी को साफ, सुंदर, विकसित और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया है। मगर नगर निगम क्षेत्र में जहां-तहां फैले कूड़े के ढेर से मेयर के संकल्प पर सवाल उठ रहे हैं। नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर से फैल रही दुर्गंध और गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना है। मुखानी के पास रूपनगर कॉलोनी के पास सड़क किनारे खाली प्लाॅट पर कूड़े का ढेर लगा है। इससे दुर्गंध फैल रही है। यह स्थल मुखानी से क्रियाशाला की ओर आने वाली मुख्य सड़क किनारे है।

रामलीला मोहल्ले में भी कूड़े का अंबार लगा है। यहां से गुजर रहे लोगों को इससे परेशानी हो रही है। जजफार्म के वार्ड 52 में भी खाली प्लाॅट कूड़ेदान बना हुआ है। विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जजफार्म के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि यहां लंबे समय से कूड़े का अंबार लगा है। कई बार निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि शीघ्र कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!