Search
Close this search box.

“हरदा हमारा आला दुबारा” गीत का विमोचन, मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय की मनमोहक आवाज़ में गीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रशंषको द्वारा बनाए गए कुमाऊँनी गीत “हरदा हमारा आला दुबारा” का विमोचन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय ने गीत को अपनी मनमोहक आवाज़ में गाया और रिलीज किया । “हरदा हमारा आला दुबारा” अर्थात हरीश रावत की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी के बोलों के साथ गीत में हरीश रावत के कम उम्र में राजनीति से शुरू होकर छात्र राजनीति और फिर राजनैतिक जीवन का ब्यौरा दिया गया है। इसमें हरीश रावत के संघर्षों और उनके बढ़ते कद को दर्शाया गया है। हरीश रावत के केंद्रीय मंत्री और फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने की सभी घटनाओं को बयां किया गया है। इसमें पंजाब के प्रभारी और सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य बनने की जिम्मेदारियों का भी ज़िक्र किया गया है। हल्द्वानी के एक निजी बैंक्विट हॉल में आयोजित समारोह में कुमाऊं भर से आए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखा।वही गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हरीश रावत सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाओं को लागू किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सभी को बंद कर गरीबों की कमर तोड़ दी है

 

Leave a Comment

और पढ़ें