Search
Close this search box.

हन कियाकांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन,, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए द पुतला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर किसानों के समर्थन में व तीनों काले कानूनों के विरोध में और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने काशीपुर में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में सरकार का पुतला दहन किया।आज काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए कथा केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि देश का अन्नदाता सड़कों पर है। ऐसे में हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि सरकार तीनों लागू किये गए कानून वापस ले और किसानों से राय लेने के बाद कृषि कानूनों को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि समाज का हर तबका परेशान और त्रस्त है। ऐसे में सरकार के द्वारा लाया गया बजट देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बजट है और यह बजट एक तरह से चुनावी घोषणापत्र है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें