लालकुआं (जफर अंसारी) सेंचुरी पेपर मिल के तालाब में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। उसकी शिनाख्त पुराना बिंदुखत्ता के तिवारी नगर प्रथम निवासी छोटेलाल के 36 वर्षीय बेटे मंगल के रूप में हुई है। मंगल कल तड़के से अपने घर से लापता था। उसके परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने 24 घंटे बाद आने के लिए कहा छोटेलाल पुलिस थाने पहुंचे तो पता चला कि एक अज्ञात शव सेंचुरी के तालाब में मिला है।जिसे छोटे लाल ने मंगल के रूप में पहचाना। मंगल के तीन बच्चे हैं। उसके घर में पत्नी और बूढे पिता है। मंगल घर के इकलौता बेटा था। वह शादी विवाह समारोह में डीजे लाइट का काम करता था। उसके घर में मंगल की मौत की सूचना से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।