Search
Close this search box.

सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 30 मरीजों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। तो वहीं हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर सुशीला तिवारी अस्पताल में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है जो कोरोना काल में सबसे रिकॉर्ड तोड़ एक दिन में मौतों का आंकड़ा है। सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 30 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जो कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी 391 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 120 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें