उत्तराखण्ड हल्द्वानी

सिने आइज़ इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के गीत “तू आ जाना” का पोस्टर लॉन्च

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-सिने आइज़ इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के गीत “तू आ जाना” का पोस्टर हलद्वानी के एक होटल में लॉन्च किया गया जानकारी के अनुसार सिने आईस इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस उत्तराखंड में प्रतिभाओ वे फ़िल्म कारोबार को बढ़ाने के लिए फिल्म निर्माण कार्य उत्तराखंड में हो रहा है, आपको बता दें अभी कई फिल्मों का निर्माण किया जाना हे जिनकी शूटिंग अगले माह फरवरी से शुरू हो जाएगी जिसमें वेब सीरिज ओर बॉलिवुड फिल्मो के साथ साथ मुख्य वेब सीरिज- थ्री जोकर, ब्लैक सिटी, खामोश रास्ता, और फिल्म – ब्लैक फॉरेस्ट है प्रोडक्शन हाउस बॉलिवुड सितारों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को अपनी फिल्मों में अभिनय करने का मौका दे रहा है सारी वेब सीरीज ओर फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड के नैनीताल अल्मोड़ा रानीखेत पिथौरागढ़ हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून में होनी है।सिने आइज़ इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा एक गीत “तू आ जाना” के निर्माता उवैस रजा खान ने बताया गीत का फिल्मांकन नैनीताल की खूबसूरत वादियों में किया गया है, गीत को बॉलिवुड सिंगर अल्तमश फरीदी द्वारा गाया गया है गीत का निर्देशन रिक्की द्वारा किया संगीत सतीश शर्मा ने दिया। वही मुख्य भूमिका में एस एस सिकंदर ओर सुप्रीत कौर दिखाई देंगे निर्देशन टीम में सिप्रा सचान ,मोहित श्रीवास्तव कैमरा मैन दीपक दीक्षित,सिने आइज़ इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन से उवैस रजा खान,अमर चोधरी, शबाब खान, अनिल अरोरा, अन्नू शुक्ला
प्रोडक्सन टीम से महेश तेज्यान, इरशाद हुसैन मेकअप आर्टिस्ट वसीम शेख, वही पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समित टिक्कू ओर विशिष्ठ अतिथि कमल भाकुनी व अमित कुमार रहे।

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

Leave a Reply