हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा मासूम बच्ची के पिता की तहरीर पर मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्ची के माँ-बाप एक किराये के मकान में रहते हैं। और उनकी सात साल की एक बेटी है। माँ-बाप अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाते है और बच्ची को माकन मालिक के पास देखभाल के लिए छोड़ जाते है
बच्ची के माँ- बाप ने आरोप लगाया है कि मासूम पिछले कुछ दिनों से काफी डरी और सहमी रहने लगी। 20 नवंबर को उसकी मां ने डरने की वजह पूछी जब मासूम ने मकान मालिक की हरकतें बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची ने बताया कि जब वो लोग घर पर नहीं होते हैं तो मकान मालिक उसके कमरे में आता है। और उसके साथ गंदी हरकतें करता है। शिकायत करने पर माता-पिता को मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मासूम बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। तो वही आरोपी मकान मालिक फरार है।