Search
Close this search box.

सात फेरों की खुशियों पर कोरोना का ग्रहण, दो दर्जन लोगों की अनुमति खली – वेडिंग फार्म संचालकों, बैंड पार्टी और कैटर्स के अनुसार हल्द्वानी व आसपास में सैकड़ों शादियां स्थगित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते मानवीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जहां दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते लेकिन कोरोना के चक्कर में उनके अरमानों पर ग्रहण लग गया है। बीमारी व अन्य परेशानियों के कारण वेडिंग फार्म संचालकों, बैंड पार्टी और कैटर्स के अनुसार हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों शादियां स्थगित हो चुकी हैं। इधर शादी की तैयारियों में जुटे लोगों का का कहना है कि शादी की तमाम तैयारियां उनकी तरफ से लगभग पूरी हो गयी थी लेकिन महामारी के कारण उन्हें अपने कदम पीछे खींचने को मजबूर होना पड़ा। इससे जहां शादी स्थगित होने से उनके परिजनों को मायूसी हुई है वहीं वेडिंग फार्म संचालकों, बैंड पार्टी और कैटर्स को दिया एडवांस वापस न मिलने से भी आर्थिक नुकसान अलग से झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। इधर पंडितों के अनुसार मई और जून में लगभग 20 शादियों का आयोजन होना था। वर-वधू पक्ष की ओर से बुकिंग भी करा दी गई। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लोगों ने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। इसके चलते आर्थिक संकट आना तय है। वैवाहिक कार्यक्रमों के निरस्त होने से इसका सीधा असर वेडिंग फॉर्म से जुड़े लोगों की आजीविका पर पड़ा है।

अधिकतर विवाह कार्यक्रम निरस्त

पंडितों के अनुसार मई और जून में शादी की कई तिथियां है। मई में ही आठ, 10, 12, 14, 17, 18, 23, 24. 27, 28 को शादी की तिथियां थीं। इनमें से ज्यादातर परिवारों ने शादियां स्थगित कर दी हैं। वैवाहिक कार्यक्रमों में 25 लोग ही होंगे षामिल कोरोना संक्रमण के चलते वैवाहिक कार्यक्रमों में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। ऐसे में वर-वधू पक्ष के सामने परेशानी हो गयी है। हालाकि कुछ परिवारों ने आयोजन को टाल दिया है, लेकिन कुछ जैसे-तैसे निपटा रहे हैं। वहीं मजबूरी में दोनों ही पक्ष को आमंत्रित किए गए मेहमानों को फोन करके मना करना पड़ रहा है।

काठगोदाम निवासी सतीश भट्ट के अनुसार उनकी बेटी की शादी 8 मई को होनी थी। उन्होंने शादी की तैयारियां भी पूरी कर ली थीं। लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे थे। बैंड पार्टी, आतिशबाजी, कैटरिंग सबकी बुकिंग भी कर दी। वैवाहिक कार्यक्रमों में सिर्फ 25 लोगों की अनुमति से केवल परिवार के सदस्यों के साथ ही वर पक्ष के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। इसके पहले तमाम रिश्तेदारों, मित्रों को दोबारा फोन करके शादी में आने का अनुरोध करना पड़ा। बैंड पार्टी और आतिशबाजी की बुकिंग का बयाना नहीं मिल पाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें