उत्तराखण्ड काशीपुर

साइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, आठ साइकिल बरामद

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर के कटोरा ताल पुलिस चैकी में बीते दिनों आईपीसी की धारा 379 में अज्ञात लोगो के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसकी विवेचना करते हुए चैकी प्रभारी कटोरा ताल ने आरोपी राजू पुत्र महेश निवासी पूछड़ी जोगीपुरा रोड थाना रामनगर को मय चोरी की गई साइकिल के साथ पोस्टमार्टम हाउस तिराहे काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसकी निषानदेही पर इसके अलावा सात और साइकिलें ईदगाह के पास से बरामद की गयी। वहीं अन्य साइकिल बरामद होने पर उसके खिलाफ धारां 411 में भी कार्रवाई कर उससे बरामद साइकिल के स्वामियों के बारे में जानकारी ली गयी। वहीं आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुओं की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत......

Leave a Reply