Uncategorized

सर्दियों की शादी में ठंड से बचने के लिए नहीं पड़ेगी स्वेटर की जरूरत, ट्राई करें ये ट्रिक्स

ख़बर शेयर करें -

सर्दियों के मौसम के आगाज़ के साथ ही शुरू हो जाती है, शादियां। आपको बता दे ज्यादातर लोगों को सर्दियों में शादी करना पसंद होता है। लेकिन सर्दियों मै शादियां महिलाओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होतीं। क्योंकि सर्दियों में सारा फैशन स्वेटर और जैकेट के नीचे छिप जाता है। वहीं साड़ी पहनने वाली लड़कियों के लिए तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि साड़ी से ठंड लगती है। अगर इन सर्दियों आप भी साड़ी को ठंड की वजह से कैंसिल कर रही हैं। तो एक बार इन ट्रिक्स पर जरूर गौर फरमाइएगा। क्योंकि इन ट्रिक्स को अपनाने से जरूर आप ठंड में स्टाइलिश लुक में नजर आ सकती हैं। तो चलिए जानें सर्दियों के मौसम में साड़ी पहनने का बेस्ट तरीका।

सूट भी है सही  
माना कि बात शादी-ब्याह की है, लेकिन ऐसा कतई जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ साड़ी या लहंगे के पीछे ही भागें। सूट एक ऐसा लिबास है, जो सदाबहार है और हर मौके पर सुंदर लगता है। सर्दी के मौसम में तो सूट से शानदार और आरामदायक लिबास शायद ही कोई और हो। पटियाला सूट हो या चूड़ीदार पैजामी वाला अनारकली सूट, शादी के अवसर के हिसाब से बिल्कुल मुफीद रहते हैं। वैसे आजकल सलवार और चूड़ीदार की जगह प्लाजो, धोती पैंट्स, सिगरेट पैंट्स और स्ट्रेट कट पैंट्स भी बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं, जो आपके पारंपरिक सूट को इंडो-वेस्टर्न आउटफिट बना देते हैं। शिमर वाले फैब्रिक में नीचे साटन की लाइनिंग लगवा कर आप अपने सूट को और भी आकर्षक बना सकती हैं। कपड़े की एक और परत के कारण ठंड से भी बचाव हो जाएगा। आप चाहें तो दुपट्टे की जगह कोई एथनिक लॉन्ग जैकेट भी इसके साथ पहन सकती हैं, जो आपके कपड़े की खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार देगा।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 

चुनें हैवी फैब्रिक

सर्दियों में साड़ी पहनकर ठंड से बचना है तो वेलवेट जैसे फैब्रिक को चुनें। ये आपको ठंड से बचाने में काफी हद तक मदद करेगा। वहीं इस समय ये काफी ट्रेंड में भी है। वेलवेट की साड़ी से लेकर ब्लाउज तक आपको लेटेस्ट फैशन से अपटेड दिखाने के साथ ही गर्म रखने में भी मदद करेंगे। वहीं आप चाहे तो  वेलवेट के ब्लाउज को सिल्क जैसी हैवी फैब्रिक की साड़ी के साथ भी चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

एक्सेसरीज भी हों शानदार
सिर्फ कपड़े शानदार होने से ही आपकी खूबसूरती निखर नहीं सकती। खूबसूरत पोशाक को उसके साथ पहनी जाने वाली एक्सेसरीज और ज्यादा सुंदर बनाती हैं, इसलिए उन पर भी पूरा ध्यान देना बहुत जरूरी है। फिर बात चाहे फुटवियर की हो या ज्वेलरी की हो। गर्मियों में हल्की ज्वेलरी ही पसंद की जाती है, क्योंकि ये पहनने में आरामदायक होती है और इन्हें पहनने से गर्मी भी नहीं लगती। सर्दियों में आप चाहें तो  हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। बस इतना ध्यान रखें कि अगर ज्वेलरी हैवी हो तो ड्रेस और मेकअप हल्का ही अच्छा लगेगा और अगर आपकी ड्रेस काफी साधारण है तो आप कोई भारी नेकपीस पहन सकती हैं या स्टेटमेंट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। पैरों को सर्दी से बचाने के लिए सैंडल्स के साथ स्किन कलर स्टॉकिंग पहनना भी अच्छा आइडिया है। स्टॉकिंग पहनने से पैर भी गर्म रहेंगे और आपको स्टाइल से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा।  रात में फेरों के समय कोई पश्मीना स्टोल या फर वाला स्टोल भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो गर्माहट देने के साथ-साथ बहुत शानदार भी लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 

बॉडी वार्मर भी है ज़रूरी 

अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड का अहसास होता है तो भी परेशान होने की जरूरत नही है। आप आसानी से साड़ी के नीचे बॉडी वॉर्मर को पहन सकती हैं। साड़ी के साथ लॉन्ग ब्लाउज का फैशन कभी नहीं खत्म होता। आप इस तरह के ब्लाउज के नीचे आसानी से पूरा बॉडी वॉर्मर का सेट पहन सकती हैं। जो आपको ऊपर से नीचे गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखाएगा। तो इस ठंडी के सामने स्टाइल से समझौता करने की जरूरत नहीं और इन ट्रेंडी ट्रिक्स की मदद से खुद को गर्म रखें और साड़ी का लुत्फ उठाएं।

Leave a Reply