Search
Close this search box.

समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेगी प्रयास मानव विकास सोसायटी,,, विधिवत शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर सामाजिक संस्था “प्रयास मानव विकास सोसायटी” का विधिवत शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने फीता काटकर सोसाइटी के कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष वंदना चौधरी ने बताया कि “प्रयास मानव विकास सोसायटी” का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों को शिक्षा दिलाकर उन्हें मुख्य जीवन धारा में जोड़ने के साथ ही स्वास्थ्य, खेल कूद, समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी,  बृद्ध महिलाओं को पेंशन सम्बन्धी समस्या में मदद करना, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करने के अलावा, समाज मे भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले बच्चों को शिक्षा देकर मुख्य धारा से जोड़ना है। आज संस्था के मुख्य कार्यालय को आर्य नगर रोड स्थित  लोहिया मार्किट में विधिवत रूप से शुरू किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष वंदना चौधरी, महासचिव मोनी चौधरी, सचिव अंजलि तिवारी, उपाध्यक्ष अनिता सैनी, कोषाध्यक्ष आकाश, उपसचिव उज्जवल, कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रीति शर्मा, प्रचार सदस्य अनामिका, उप संयोजिका नाजिश, विशेष सलाहकार राम शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका रेखा तिवारी, मौजूद रहे मुख्य अतिथि अलका पाल ने संस्था को समाज सेवा कार्यो से जुड़ने के लिये शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Comment

और पढ़ें