Search
Close this search box.

सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू जागरूकता को लेकर निकाली रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) प्रदेश भर में पुलिस के द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज काशीपुर में रैली निकाली गई।सड़क सुरक्षा माह के चलते पुलिस सीपीयू व यातायात के द्वारा काशीपुर में एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसे कि एएसपी राजेश भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य है कि जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते उनको इस जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक कर यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाए। साथ ही जो नाबालिक इस यातायात का उल्लंघन करते हैं उनको भी इस विषय में जागरूक किया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यातायात के नियम व कानून के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसी के साथ ही जगह जगह कोविड के चलते दो तीन लोगों को एकत्र कर चौपाल के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जाएगा। सीनियर सिटीजन व महिलाओं को भी यातायात नियमों को बारे में विस्तार से समझाया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें