Uncategorized

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गुलाल लगा कर दी होली की शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गुरूवार को नैनीताल रोड स्थित मधुबन बैंकेट हाल मे होली मिलन समारोह आयोजित किया। होली मिलन समारोह में मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला सहित कई अधिकारियों और पत्रकारो ने शिरकत की। इस दौरान लोक गायिका दीपा नगरकोटी और विजय मेहता ने होली के गीतो पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए भी दी।

होली मिलन समारोह में मेयर डाॅ. जोगेंद्र पाल सिंह रोतैला, आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी, कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू पार्षद मधुकर श्रोत्रित, मनोज जोशी आदि ने शिरकत की।मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी भी समारोह में पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी पत्रकारो और गणमान्य लोगों को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाए दी। इस दौरान मेयर सहित तमाम लोगो ने होली के गीतो पर जमकर थिरके।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

वही एसपी सिटी डाॅ, जगदीश चंद्र, एसडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, तहसीलदार नितेश डांगर, पूर्ति निरिक्षक रवि सनवाल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कंबोज ने भी होली मिलन समारोह मे पहुंच कर अबीर गुलाल लगा कर सभी को होली की शुभकामनाए दी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सर्वेद्र बिष्ट, महामंत्री भूपेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रदेश सचिव अरविंद मलिक, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री पुष्कर अधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष रावत, जिला कोषाध्यक्ष एएन तिवारी, कमल जगाती, मो. शोएब खान, भूपेश कनौजिया, भावनाथ पंडित, संजय कनेरा, चंद्र प्रकाश, संजय कुमार, उवेश सिद्धिकी, दीप बिष्ट, दिनेश पांडे, नागेश दुबे, गुडडू रजवार, शेर अफगन, अजय कुमार, कमल राजपाल, नवनीत सिंह, लक्ष्मण मेहरा, दीपक भंडारी, उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष राजीव चावला, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  घर से बिना बताए गई महिला को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 

 

Leave a Reply