शिक्षा वो शैरनी का दूध है! जो पियेगा वो दहाडेगा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 चमोली (भरत सिंह गाड़िया) शिक्षा वो शैरनी का दूध है! जो पियेगा वो दहाडेगा! मैने भी इस एन जीओ में सदस्यता ली! कौशल विकास योजना शिक्षा के तहत जो बच्चो के मानसिक ओर बौधिक विकास के लिए डेसौफ्ट एन जीओ न्यू दिल्ली काम कर रही है! हमारे चमोली ओर रूद्र प्रयाग के लिए कोटद्वार की बेटी रजनी रावत ने ये जिम्मेदारी समभाली जो पांच सालो से अपने पहाड़ ओर देवभूमि के लिए अपना अनुभव ओर संघर्ष बाट रही है! जिसकी एक ही जनून ओर जिद है! कि वो अपने पहाड़ के बच्चे जो आगे तो बढना चाहते है! लेकिन उनहै सही दिशा निर्देश ओर हैजिटशन से कुछ नी कर पाते ओर ऐसे ही अपनी शिक्षा का महत्व नी जान पाते है! आज के युग में माडन जमाने में शिक्षा पद्धति बदलती जा रही जहा सब कुछ ओनलाईन हो रहा है! इन सब विषयो को लेकर रजनी मैम ओर उनकी सम पूर्ण  टीम शिक्षा को आगे बढाने के लिए कार्य कर रही है! जिसके लिए मै आपके समस्त टीम को बधाई देता हूँ! ओर आपके कार्य की सराहना करता हूँ!! लोकेन्द्र रावत अध्यक्ष प्रेरणा जागृति समिति चमोली/ रूद्रप्रयाग उत्तराखंड!!

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!