Search
Close this search box.

शराब की दुकान के विरोध में महिलाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफ़र अंसारी) नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में हल्द्वानी के सबसे व्यस्त  टीपी नगर चौराहे में शराब की  दुकान खुलने की सुगबुगाहट के बाद महिलाओं और स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। महिलाओं ने वहां धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की उसके बाद महिलाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए वहां शराब की दुकान न खोलने की मांग की साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा कि टीपी नगर चौराहा शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है और वहां पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं इसके अलावा वहां 3 शैक्षणिक संस्थाएं भी है ऐसे में शराब की दुकान खुलने से वहां का माहौल खराब होगा, उन्होंने मांग करी की वहां पर खोले जाने वाली शराब की दुकान के फैसले को जल्द वापस लिया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनके क्षेत्र में शराब की दुकान खोली गयी तो मातृशक्ति इसका पुरजोर विरोध करेगी।वहीं इस पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है मानकों के विरूद्ध कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें