Search
Close this search box.

शताब्दी की बोगी में लगी आग,, बोगी जल कर हुई राख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता ) दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग।थोड़ी देर पूर्व जब यह ट्रेन राइवला से देहरादून को जा रही थी तब कांसरो स्टेसन के पास यह घटना हुई। गौरतलब है कि कांसरो स्टेसन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आता है।  प्रारम्भिक सूचना के अनुसार इस कोच को अलग कर लिया गया है। वन्ही इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नही मिली है।वन्ही इस घटना के बाद से ही राजाजी व रेलवे में हड़कंप मच गया है। मौके पर कांसरो रेन्ज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जा कर बचाव कार्य शुरू किया। आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया गया है। वन्ही इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली है

Leave a Comment

और पढ़ें