दिनेशपुर

शक के आधार पर बेरहमी से की गयी दो युवकों की पिटाई, मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

ख़बर शेयर करें -

दिनेशपुर – (जफर अंसारी) उधम सिंह नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख कर हर कोई सन्न रह सकता है । केवल चोरी के शक के आधार पर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की गयी। मारपीट में पानी का प्लास्टिक का पाइप ओर लोहे के डंडे का प्रयोग किया गया और शक दूर होने पर दोनों को छोड़ दिया गया। हद तो उस वक्त हो गयी जब  चोरी के शक पर फैक्ट्री के दबंग लोगो ने दोनों युवकों की इतनी बेरहमी से पिटाई की ओर मौजूद लोग इसका वीडियो बनाते रहे और किसी ने भी बचाने की कोशिश नही की है और पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। । मामले की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दिनेशपुर अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply