रुद्रपुर –(शादाब हुसैन/शम्मी मैहर)पिछले करीब 2 माह से शासन प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते लागू किए गए लॉकडाउन एवं कोविड-19 गाइडलाइन की मार झेलते हुए कारोबार बंद कर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी व भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ और देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह की अगुवाई में व्यापारियों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर उन्हें कारोबार करने के लिए दोपहर तक समय अवधि की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अधिकांश व्यापारियों का कारोबार पिछले करीब 2 माह से बंद है। जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जबकि व्यापारियों को पारिवारिक खर्चों के साथ दुकान का किराया, विद्युत बिल, दुकान कर्मियों का वेतन, आयकर एवं बिक्री कर सहित अन्य करो की अदायगी भी करनी है। शिष्टमंडल ने बताया कि लॉकडाउन छूट के दौरान गाइड लाइन के अनुसार कई व्यापारियों को निश्चित अवधि के लिए कारोबार करने की अनुमति प्रदान की गई है। फिर भी भारी संख्या में ऐसे व्यापारी हैं जो इस सुविधा से वंचित है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि समस्त व्यापारियों व अन्य सेवाएं प्रदान करने वाले दुकानदारों को प्रातः सात बजे से दोपहर दो बजे तक दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करें ताकि सभी व्यापारी कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। जिला अधिकारी आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संदर्भ में शासन स्तर पर वार्ता कर उचित समाधान निकालने का प्रयास करेंगी। शिष्टमंडल में तरुण गोस्वामी, जगजीत सिंह गगन अग्रवाल व अमित बांगा आदि शामिल थे।