Search
Close this search box.

विधायक राजेश शुक्ला ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया। माल्यार्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

किच्छा (ज़फर अंसारी) किच्छा संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 130वी जयंती के अवसर पर किच्छा अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर विधायक राजेश शुक्ला ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की ओर से देश और समाज की जो सेवा की गई उसके अनेक आयाम है, संविधान निर्माण के वक्त उनकी प्रारूप समिति के अध्यक्ष के तौर पर निभाई गई भूमिका ने उन्हें संविधान निर्माता बना दिया व इस अर्थ में अनमोल है कि हम अपनी राजनीति में नियमों सिद्धांतों नैतिकताओं उसूलों और चरित्र के जिन संकटों से दो-चार हैं उनके अंदर से उन्होंने सारे देशवासियों में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता बढ़ाने वाली बंधुता सुनिश्चित करने के लिए उनके सुझाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता हैं इस दौरान मंडल अध्यक्ष विवेक राय, ओम तनेजा, महामंत्री भूपेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष गोल्डी गोराया, प्रकाश पंत, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, गुलशन सिंधी, राकेश गुप्ता, सभासद सतीश गुप्ता, शोभित शर्मा, चंदन जायसवाल, देवेंद्र शर्मा, अभिषेक सक्सेना, जितेंद्र गुप्ता, सोनल कुशवाहा, चूड़ामणि सागर, अमरिक सिंह मंड, नितिन चरण बाल्मीकि, सचिन चरण बाल्मीकि, राजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, रामचंद्र, विनोद कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें