कालाढूंगी। (ज़ुबैर आलम) शहर में लड़खड़ाई पेयजल आपूर्ति से लोग बेहाल हो गए हैं। लोगों ने पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। इस संबंध् में वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। उनका कहना है नगर के वार्ड पांच में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड के लोगों ने लाइनमैन और आॅपरेटर पर पानी की सप्लाई में व्यवधन पैदा करने का आरोप लगाया। रविवार को दर्जनों लोग पूर्व सभासद अतीक अहमद के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। उन्होंने कहा लाइनमैन और आॅपरेटर वार्ड पांच की अनदेखी कर रहे हैं और वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं जबकि शहर के अन्य वार्डों में पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है। इसकी शिकायत कई बार अध्किारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्डवासियों ने पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है। ज्ञापन देने वालों में नूर बेगम, सकून, बनारसी पाल, बनारसी, गुड्डी, फैजान, शन्नो, राजदा, भूरी, सुमायला, मो. अफसार, पूर्व सभासद अतीक अहमद, शबनम, साबरी, सलमा, परसू राम, गुड़िया, शादाब, अनवरी, मेहर जहां, शाहीन, मो. अकरम, शाजिया, शानू लतीफ आदि मौजूद रहे।
कालाढूंगी। (ज़ुबैर आलम)
संपर्क- 9627180089

