वरिष्ठ पत्रकार और अन्य पत्रकार साथियों से सिडकुल पुलिस चौकी में दुर्व्यवहार मारपीट का मामला आया सामने 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (सुनील शर्मा) रूद्रपुर में वरिष्ठ पत्रकार व अन्य पत्रकार साथियों से सिडकुल पुलिस चौकी में दुर्व्यवहार व मारपीट और इस बाबत पत्रकार की ओर से केस दर्ज न करने के संबंध में रविवार को काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा एएसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर डीजीपी को सम्बोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपते हुए मीडियाकर्मियो ने कहा कि देशभर में मीडियाकर्मियों पर हमले और उनके विरूद्ध झूठे मुकदमे दर्ज होने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस का रवैय्या कई जगह पत्रकारों के प्रति अशोभनीय रहता है बता दें कि बीते रोज रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर स्थित सिडकुल पुलिस चौकी में कवरेज हेतु गये वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के साथ एक पक्ष द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जब शाह ने इस संबंध में चौकी पुलिस को तहरीर देने की कोशिश की तो उन्हें व उनके समर्थन में आये पत्रकार साथियों को लाठी के बल पर पुलिस द्वारा भगा दिया गया और मेडिकल कराने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस के इस अशोभनीय रवैये एवं सम्पूर्ण घटनाक्रम की काशीपुर मीडिया सेंटर ने घोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किये जाने के साथ ही पत्रकारों से अशोभनीय व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी समुचित कार्यवाही किये जाने के आदेश जारी किये जायें। धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी, महामंत्री गजेन्द्र यादव, विकास गुप्ता, आरडी खान, धन सिंह विष्ट, अभय पाण्डे, श्याम मिश्रा, दीप पाठक, राजेश शर्मा, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, कुंदन विष्ट, अरूण कुमार, करन सिंह, मुकुल मानव, गुरविंदर सिंह चण्डोक, नवीन अरोरा, शिव अवतार शर्मा, विपिन चौहान, मनोज श्रीवास्तव, अली अकबर, जुगनू खान, सतीराम राणा, एफयू खान, रफी खान, अजीम खान, अजहर मलिक, नाजिम खान, नाजिम मंसूरी, नवल सारस्वत, डा.एमए राहुल, शिवनंदन टांक, हितेन्द्र भटनागर, मोनू गांधी, मुकीम आलम इत्यादि पत्रकार थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!