उत्तराखण्ड लालकुआं

वन विकास निगम में बगैर परिवहन विभाग की अनुमति के चल रहे हैं मोडिफाई किये हुए वाहन

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफरअंसारी) लालकुआं के समस्त वन विकास निगम डिपो में वाहनो को मोडिफाई करके पंजे के रूप लकड़ी लोडिंग और अनलोडिंग के कार्यो मे लगाये जाने से सरकार को करोड़ो के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है  लेकिन सम्बंधित विभाग है कि इस और अपनी आखें मुद्दे बैठा हुआ है

        बताते चलें कि लालकुआं के समस्त वन विकास निगम के डिपो में सरकार की आंखों में धूल झोंक ते हुए वन विकास निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से वाहनों को मॉडिफाई करके लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे सरकार को करोड़ों रुपयों का राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं इसी से संबंधित विभाग भी इस ओर अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है। वही वाहनों के चलने से डिपो में मजदूरी करने वाले सेकडों मजदूरों के आगे रोजीरोटी संकट पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल भी किये गये निरस्त........

             इधर हल्द्वानी परिवहन विभाग के एआरटीओ डी के सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि लालकुआं के वन विकास निगम डिपो में ठेकेदारों द्वारा वाहनों को मॉडिफाई करके पंजे के रूप मे परिवर्तित कर लकड़ी लोडिंग एवं अनलोडिंग के काम मे लगाया गया है उन्होंने कहा कि अगर वाहनों को परिवर्तित करने तथा पंजीकरण वाहनों को यदि नही कराया गया है तो एसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही कर सीज की कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद के शासकीय भवनों पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश……..

      इधर मजदूर नेता कैलाश पांडेय ने भी वन विकास निगम डिपो में अवेध रूप से चल रहे मोडिफाई वाहनों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि  सेकड़ो मजदूरों के पेट पर लात मारते वन विकास निगम ने अपने चहेतो को फायदा पहुँचाने के लिये वाहनों को मॉडिफाई कर निगमों में लकड़ी लोडिंग और अनलोडिंग के कार्य में लगाया गया है उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये जिससे मजदूरों को उनका उचित हक मिल सके ।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सभी मजदूर सड़कों पर उतरने को बध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply