काशीपुर- (सुनील शर्मा) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी ने नगर निगम प्रशासन से कहां की लॉकडाउन में नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दूरगामी योजना बनाकर कार्य किया जाए l कांग्रेसी कार्यकर्ता आशीष बॉबी ने कहा कि लोकडाउन के समय लोगों का आवागमन और ट्रैफिक का दबाव कम होने पर नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि मानसून सत्र से पूर्व वह लक्ष्मीपुर माइनर के साथ-साथ जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर व्यापक स्तर से नालियों की सफाई व्यवस्था करवाएं l जिससे मानसून के समय मुख्य बाजार सहित अन्य जलभराव के केंद्रों पर पानी ना भरे,और व्यापारियों एवं नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े l कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉर्बी कहां की निगम बनने के पश्चात काशीपुर निगम क्षेत्र के अंदर 40 वार्डों में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर मानसून और बारिश के समय बड़े स्तर पर जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है l एक और कोरोना के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है ऐसे में जलभराव वाले स्थानों पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा तो भविष्य में डेंगू सहित अन्य बीमारियां के भी फैलने की आशंका बनी रहेगी l उन्होंने नगर निगम प्रशासन से कहा कि मानसून सत्र से पूर्व काशीपुर क्षेत्र के जलभराव वाले स्थानों की शीघ्र सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए l जिससे मानसून के समय लोगों को राहत मिले l उन्होंने नगर निगम के समस्त सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संकट में भी वह जनता के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं l
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें