लालकुआं (जफर अंसारी) हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम कॉलोनी में कार सवार लुटेरों ने व्यापारी से डेढ़ लाख की नगदी और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली। जिससे जहां क्षेत्र में दहशत फैल गई वहीं जनपद की पुलिस में भी हड़कंप मच गया।सूचना से मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जनपद के सभी रास्तों में नाकाबंदी कर जांच प्ररम्भ कर दी वही पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिससे उम्मीद लगाई जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।बताते चले कि बीत रात को लालकुआं नगर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले हल्दूचौड़ निवासी राजाराम शर्मा अपनी कार से शिवालिक पुरम स्थित अपने घर पहुंचे। जैसे ही घर के सामने कार खड़ी कर गाड़ी से बाहर निकले तो अचानक उनके बगल पर एक हौंडा सिटी कार रुकी। जिनमें से उतरे दो युवकों ने राजाराम शर्मा के कान पर पिस्टल तानते हुए उसके हाथ से बैग लूट लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी उनका लाइसेंसी रिवाल्वर व उसका लाइसेंस समेत घर का अन्य सामान था। जिसके बाद लुटेरे तेजी से भाग गए इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई थी। देर रात पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इधर पुलिस व एसओजी की कई टीमें लुटेरों की तलाश में उधम सिंह नगर और अन्य क्षेत्रों में रवाना हो गई हैं।इधर कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा जिसको लेकर कई टीमें गठित की गई हैं इधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।