लालकुआ (जफर अंसारी) लालकुआ कोतवाली क्षेत्र हल्दूचौड़ में हुई लुटकांड कि बड़ी घटना ने पुलिस को फेल कर दिया है अपने आप को तेजतर्रार कहने वाली नैनीताल की पुलिस खुलासे में शून्य अंकी गई ऐसा इसलिए क्यों कि लुट कि इस बड़ी वारदात में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं घटना के खुलासे का पुलिस जो दावा कर रही वह सिर्फ उसके लिए बहुत है लुट कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार जिसको खोजने में पुलिस अब तक विफल रही है।बताते चलें कि लालकुआ के हल्दूचौड़ निवासी ट्रांसपोर्टर राजाराम शर्मा के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये एंव लाइसेंसी रिवाल्वर की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासे का दावा किया है पुलिस ने लूटकांड में शामिल सात आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही।वही नैनीताल एसएसपी की तरफ से बताया गया लूटकांड का खुलासा कर लिया गया। इसमें सभी आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी है पुलिस का दावा था कि आरोपियों से पूछताछ के बाद एक स्थानीय मुख्य सूत्रधार का नाम सामने आया जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है लेकिन पुलिस अब तक हाथ में लड्डू लिये घुम रही है यानि नैनीताल की तेजतर्रार पुलिस द्वारा लूटी गई नकदी एवं लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद करना विफल माना जाएगा जैसे-जैसे समय बीत रहा वैसे-वैसे अब लूटकाडं के मुख्य सूत्रधार को पकड़ने कि संभावना भी कम होते जा रही है।पुलिस का कहना है कि लूटकांड के मुख्य सूत्रधार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है हालांकि अब तक गिरफ्तार करने में पुलिस विफल है। मुख्य सूत्रधार कब गिरफ्तार होगा यह बताने के लिए कोई पुलिस अधिकारी तैयार नहीं। पुलिस की इस कार्यशैली पर अब बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं तथा उक्त खुलासा शहर में तरह तरह कि चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर ये कैसा खुलासा न तो पुरी रकम मिली न ही लुटकांड का मुख्य सूत्रधार वाह रही नैनीताल की तेजतर्रार पुलिस वही बिगत दिवस नैनीताल एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया था कि लूटकांड का खुलासा हो गया है तथा सात अपराधियों को दो देशी कट्टे कारतूस के साथ किया गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस घटनाक्रम का मुख्य सूत्रधार कब पकड़ा जाएगा यहां अभी देखने वाली बात होगी बरहाल शहर उक्त खुलासे को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।