लालकुआं (जफर अंसारी) क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालकुआं वासियों को टूलाइन का बाईपास दिए जाने की कवायद चल रही है उन्होंने कहा है कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के दौरान लालकुआं वासियों को डर था कि हाईवे में उनकी मकान व दुकानें चली जाएंगी मगर यह शंशय खत्म हुआ है और लालकुआं मौजूदा समय में यथावत रहेगा। फोरलाइन को लेकर यहां ओवरब्रिज बनाने का सर्वे हुआ मगर यह भी संभव नहीं हो पाया ऐसे में फोरलाइन के बाईपास की कवायद शुरू हुई मगर वन भूमि हस्तांतरण की वजह से यह मामला रद्द हो गया उन्होंने मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई है कि लालकुआं में फोरलाइन का ना सही टूलाइन का नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे बाईपास बनाया जाए जिसमें वन भूमि भी बहुत अधिक नहीं जाएगी और लालकुआं वासियों को बाईपास का लाभ भी मिल जाएगा उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते हैं जिला प्रशासन के अधिकांश अधिकारी आइसोलेट है जल्द ही हालात सामान्य होने पर बैठक करके अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें