जसपुर (वसीम अहमद) देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकारों को सभी जगह के बाजार बंद करने को मजबूर कर दिया है लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सरकार का सिर दर्द बन गए है सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है अब जिसका साफ असर व्यापार पर भी दिख रहा है जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में एशिया में पहले नंबर पर कही जाने वाली प्रसिद्ध लकड़ी मंडी का कारोबार है जो इस कोरोना की भेंट चढ़ गया है लॉक डाउन ओर कर्फ्यू की वजह से लकड़ी मंडी पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से इस समय लकड़ी कारोबारीयो के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है एशिया में पहले नंबर पर कही जाने वाली जसपुर लकड़ी मंडी का इन दिनों बुरा हाल है क्योंकी लॉक डाउन की वजह से लकड़ी मंडी पूरी तरह बंद है जिसकी वजह से यंहा के कारोबारी भूखमरी की कगार पर है व्यापारियों का कहना है कि एक तो पहले से ही इस कोरोना ने कमर तोड़ दी थी इक्का दुका ग्राहक दिन भर में आते थे जो थोड़ा बहुत कारोबार था वो भी बंद हो गया है लकड़ी मंडी बंद होने से इस व्यापार पर भारी असर पड़ा है