Search
Close this search box.

रोटरी कॉर्बेट ने मनाया 116वां जन्मदिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर, रोटरी क्लब ऑफ़ काशीपुर कॉर्बेट ने रोटरी इंटरनेशनल का 116 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर सदस्यों ने रोटरी के चिह्न से सज्जित केक काटकर एक बार फिर रोटरी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही कॉर्बेट के अगले वर्ष होने वाले रजत जयंती वर्ष को धूमधाम से मनाने पर विचार किया गया. प्रसिद्ध अंकशास्त्री एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ श्रीमती निशा घई ने अंकशास्त्र पर दिलचस्प जानकारी दी. क्लब की अध्यक्ष रो. सुरुचि सक्सेना ने आगामी योजनाओं के विषय में अवगत कराया. सचिव डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सदस्यों को जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगाँठ की शुभकामनायें दीं. इस अवसर पर प्रेसीडेंट इलेक्ट ब्रहमेश चन्द्र गुप्ता, चार्डर्ड प्रेसिडेंट अनिल घई, डॉ नरेश मेहरोत्रा, दीपक मेहरोत्रा, राजीव रस्तौगी, बी. एस. सेठी, डॉ. देवेंद्र चंद्रा, अंकुर टंडन, कैलाश सहगल, उमेश टंडन, रो. बीना सहगल, डॉ. इला मेहरोत्रा, मीना गुप्ता, आभा गुप्ता, दीपाली मेहरोत्रा, महेन्दर कौर सेठी, मीरा टंडन आदि सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Comment

और पढ़ें