लालकुआँ (जफर अंसारी) बाल विकास परियोजना के द्वारा राष्ट्रीय पोषण जागरूकता कार्यशाला अभियान का आयोजन किया गया जिसमे गर्भवती महिलाओं कि गोद भराई और पोषण अभियान के तहत स्वच्छता किट का वितरण किया गया हल्द्वानी से पहुँची आंगनवाड़ी केद्रो कि सुपरवाईजर कुसुम टोलिया ने महिलाओ और बच्चों के स्वास्थ्य कि जानकारियां देते हुए बदलते मौसम मे रहन सहन की जानकारिया दी इस दौरान 10 महिलाओं को गोद भराई और 24 गर्भवती महिलाओं को किट वितरण किये।वन स्टॉप सेन्टर से जया पान्डे और सरोजनी जोशी ने महिलाओ को घरेलू हिंसा से होने वाली हानि से अवगत कराते हुए कानूनी उपाय की जानकारियाँ दी गई । क्षेत्रीय सुपरवाईजर जानकी उपाध्याय ने एक हजार सुनहरे दिनों की और नन्दा गौरा देवी योजना कि जानकारीया उपलब्ध कराई।इस दौरान क्षेत्र कि दर्जनो आँगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।