उत्तराखण्ड हरिद्वार

रानी मोर्य ने किया श्री चंद्र भगवान की भव्य मूर्ति का अनावरण,, चंद्राचार्य चौक पर किया गया मूर्ति को स्थापित

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) धर्मनगरी हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम और मुख्य चौराहे में शुमार श्री चंद्राचार्य चौक का एचआरडीए विभाग द्वारा जिर्णोद्धार कराया गया है और श्री चंद्र भगवान की भव्य मूर्ति को चंद्राचार्य चौक पर स्थापित किया गया है आज हरिद्वार में चंद्राचार्य चौक के अनावरण के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मोर्य पहुची इस दौरान कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण बड़ा उदासीन अखाड़ा  के साधु संतों सहित भारी संख्या में विभिन्न अखाड़ो के साधु संत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मोर्य का कहना है कि आज श्री चंद्र भगवान की मूर्ति का अनावरण किया गया है श्री चंद्र भगवान एक महान संत थे अपने जीवन काल मे चंद्र भगवान ने जाती प्रथा और ऊंच नीच को खत्म करने का बीड़ा उठाया था मगर आज के समय मे भी यह मुद्दे देखने को मिल रहे है आज इस मौके हम यह संदेश देना चाहते है कि हम जाती प्रथा और ऊंच नीच को खत्म करे सभी भारत मे भाई चारे से रहे और भारत की सारी परेशानियां जल्द समाप्त हो।कुछ समय पहले चंद्राचार्य चौक से श्री चंद्र भगवान की मूर्ति को जर्णोधार के कार्य के लिए हटाया गया था जिसके बाद प्रशासन और पुलिस को बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु संतों का बड़ा विरोध झेलना पड़ा था आज इस मूर्ति का भव्य अनावरण उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के समकक्ष किया गया इसके बाद बड़ा अखाड़ा उदासीन के साधु-संतों में भी खुशी की लहर है और हरिद्वार के व्यस्ततम चंद्राचार्य चौक की काफी समय बाद तस्वीर बदलती नजर आई है

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट संसोधन के संबंध में की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…….

Leave a Reply