Search
Close this search box.

रविवार को सुबह से ही रोड पर नजर आयी पुलिसए कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए अधिकारियों ने कसी कमर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए हर रविवार को कोविड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इसके अन्तर्गत हल्द्वानी में कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस जुट गयी। आलम यह था कि सुबह से पुलिस की गाड़ियां हार्न बजाकर लोगों को सचेत करते आयी। वहीं जो अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे थे, वहां पुलिस ने लोगों को सख्ताई दिखाते हुए वापस भेज दिया। साथ ही कोविड-19 का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की। इधर पुलिस अपने पास मास्क भी रखी हुई थी और कहीं-कहीं पर जरूरतमदेां को मास्क भी पहना रही थी। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है। इधर शहर में आवश्यक सेवा वाली दुकानों को छोड़ सभी दुकान बंद रही। हालांकि सड़कों पर बेवजह लोगों की आवाजाही भी देखने को मिली। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए बैरिकेडिंग की हुई थी। वहीं  पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे दो पहिया व चार पहिया वाहन सवारों को वापस घर भेज दिया. इधर इक्का-दुक्का मामलो को छोड़कर काठगोदाम रोड, बरेली रोड, नैनीताल व कालाढूंगी रोड पर और दिनों की तरह चहल पहल नजर नहीं आयी और वहां सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। इस दौरान सब्जी, दूध, जैसी आवश्यक सेवाओं को सुबह नो बजे तक जारी रखा गया। और मेडिकल सेवाओं को मुक्त रक्खा गया, पुलिस ने ऐसे लोग जो अपने संस्थानों, फैक्ट्रियों में ड्यूटी के लिए जा रहे थे उनको कार्ड देख कर जाने दिया। अनावश्यक घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। इधर पुलिस ने जोर जबर्दस्ती करने वालों पर लाठियां भांजने में भी कोताही नहीं बरती। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें