हल्द्वानी

युवक की गला घोंटकर हुई हत्या ,क्षेत्र में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी– (जफर अंसारी) हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बरेली रोड के पास दिलशाद के बगीचा में फेंक दिया गया , वहीं इस हत्या से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही  एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे फिंगरप्रिंट्स और अन्य चीजों को एकत्र किया, वही एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि कैटरिंग का काम करने वाले मृतक युवक का नाम सोनू गुप्ता है, जो कि उजाला नगर का रहने वाला है, प्रथम दृष्टया गला घोटकर हत्या का मामला लग रहा है, पुलिस परिवार के लोगों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है, और जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, हम आपको बता दें कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है फिलहाल जब हत्या का खुलासा होगा तभी असलियत सामने आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तीन साल में ही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, हजारों लोगों के सामने पानी का संकट

Leave a Reply