Search
Close this search box.

मेला प्रशासन कुंभ को भव्य बनाने के दावे कर रहा,,गंदा पानी गंगा में जा रहा व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (वंदना गुप्ता) धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व कुंभ का आयोजन होने वाला है इसको लेकर मेला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में धार्मिकता का रंग दिया जा रहा है जगह-जगह भारतीय और उत्तराखंड संस्कृति के साथ साथ कई महापुरुषों के चित्र दीवारों पर बनाए जा रहे हैं मगर धरातल पर जो कार्य होने चाहिए मेला प्रशासन द्वारा वह कार्य नहीं किए गए हैं ललतारो घाट स्थित पेयजल निगम जल संस्थान द्वारा जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति के लिए बनी 17 नं. टंकी से शुद्ध पेयजल के रिसाव के कारण शुद्ध पानी गंदा होकर सीधा गंगा में गिर रहा है इसको लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है नमामि गंगे व संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि हरिद्वार में तमाम घाटों की व्यवस्था नमामि गंगे द्वारा देखी जा रही है यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कहीं पर भी गंदा पानी गंगा में ना जाए जल संस्थान द्वारा जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति के लिए बनी टंकी से शुद्ध पेयजल के रिसाव के कारण शुद्ध पानी गंदा होकर सीधा गंगा में गिर रहा है और वहां काफी गंदा पानी बह रहा है जो विद्युत लाइनों में भी गिर रहा है मेला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और जो लापरवाह अधिकारी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए अगर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा मेला प्रशासन कुंभ को भव्य और सुंदर बनाने के लाख दावे कर रहा है मगर धरातल पर उनके दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं क्योंकि लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आएंगे मगर जिस तरह से गंदा पानी गंगा में जा रहा है वह गंगा को दूषित कर रहा है अब देखना होगा मेला प्रशासन कितनी जल्दी इस गंदे पानी को गंगा में जाने से रोकता है क्योंकि व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है

Leave a Comment

और पढ़ें