बाजपुर (मोहम्मद आसिफ) बाजपुर में मुर्दे के नाम पर एक बैंक में खाता खुलवा कर उसकी जीवन बीमा पॉलिसी का क्लेम लेने का मामला सामने आया है। जिसकी भनक लगते ही बैंक प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि वर्ष 2017 में बाजपुर के एक्सिस बैंक में कुर्वान अली के नाम पर एक बचत खाता खोला गया था। खाता खोलने के बाद मैक्स लाईफ इंश्योरेंस के नाम से एक जीवन बीमा पॉलिसी भी खाताधारक द्वारा ली गई। पॉलिसी के कुछ दिन बाद ही मृतक के भाई इरफान अली द्वारा अपने भाई की मृत्यु होने पर उसके क्लेम के लिये अप्लाई किया गया। क्लेम देने से पहले बैंक की ओर से होने वाले सर्वे में पता चला कि उसके भाई कुर्वान अली की मौत 2016 में ही हो चुकी है जबकि खाता 2017 में खुलवाया गया। जिस पर बैंक कर्मियों के पैरो तले जमीन खिसक गई। वहीं मामला सामने आने के बाद बैंक में अंदरूनी जांच की गई तो पता चला कि जब कुर्वान अली के नाम बचत खाता खोला गया तब उसमें कुर्वान अली का आधार कार्ड, परिचय प्रमाण के रूप में लिया गया था। जो संदेहजनक पाया गया कि कुर्वान अली का खाता उसके भाई इरफान द्वारा खुलवाया गया। खाता खुलते समय खाताधारक की कलर फोटो को ऑनलाइन विधि द्वारा लिया जाता है जिसमें इरफान ने अपनी फोटो को कुर्वान अली की जगह प्रस्तुत किया। जमा किये कुर्वान अली के आधार कार्ड पर अंकित फोटोग्राफ, एंव खाता खुलवाते समय ऑनलाइन प्रस्तुत किये फोटोग्राफ दोनो ही अलग पाये गए। इसके बाद प्रबंधक अतुल सिंह मनराल ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने इरफान अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि फर्जी तरीके से खाता खोलने और बीमे की धनराशि को हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें