Search
Close this search box.

मिशन हौसला को सफल बनाती जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्ट -शम्मी मैहर

हर संभव मदद कर रही उत्तराखंड पुलिस-आक्सीजन,जीवन रक्षक दवाओं सहित गरीब तबके के लोगों तक पहुंचा रही राशन, एस एस पी दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में सकट मोचन बनी जनपद पुलिस

ऊधम सिंह नगर जहां एक तरफ वर्तमान में देश भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। वहीं उत्तराखंड की उत्तराखंड पुलिस संकट की घड़ी में लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में संकट काल में उत्तराखंड पुलिस ने एक नई पहल का आगाज किया है। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने इस मुहिम को मिशन हौसला नाम दिया है। जिसके तहत पूरे उत्तराखंड में सूबे की उत्तराखण्ड पुलिस देवदूत बनकर मैदान में उतर आईं हैं।इसी क्रम जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस भी मिशन हौसला के त तहत जिले के हर गरीब तबके के लोगों को तथा कोविड मरीजों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में जिले के आखिरी झोर तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।कोविड मरीजों को आक्सीजन,जीवन रक्षक दवाओं ,गरीब परिवारों को राशन किट, राहगीरों को भोजन आदि की व्यवस्था करने में जनपद पुलिस कोई कसर बाकी नहीं छोड रही है। जिले के एस एस पी डीएस कुंवर सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा संकट के दौर में देवदूत की भूमिका निभाई जा रही है। मिशन हौसला के तहत आज थाना ट्रांजिट कैप के थानाध्यक्ष विनोद फत्यार्ल द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़रुरत मदो को राशन वितरण किया गया। वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस ने खटीमा क्षेत्र में घोषित कन्टमेन्ट जोन में जाकर वहां के रहने वाले लोगों को कोविड 19 संक्रमण से बचाव के तरीके सुझाए। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय थानो में भी हर जरुरत मद की मदद की जा रही है। इससे पहले जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दलीप सिंह कुंवर स्वयं प्लाज्मा दान कर नैनीताल जनपद के दो मरीजों को जीवन दान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें