रामनगर (साहिल) रामनगर के मालधन क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बीती रात्रि लगभग 2:40 पर भगत सिंह (50) पुत्र बलवीर सिंह निवासी गौतमनगर मालधन को घर मे घुसकर प्रेमबीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम, जगबीर सिंह, मालधन चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए। आरोपी को पकड़ने की कवायत शुरू की गई और आरोपी प्रेमबीर को उसके घर मैदावन कुंडेश्वरी ऊधमसिंहनगर से सुबह गिरफ्तार कर लिया है। वही इसके 2 साथी सरवर खेड़ा से गिरफ्तार किए गए हैं आरोपी मृतक का मामा का लड़का बताया जा रहा है। राहुल कुमार मृतक के पुत्र ने बताया आरोपी मेरे पिता के मामा का लड़का है जो कि अपने ससुराल में आया था। घटना स्थल पर मुआयना करने पहुँची नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शी ने परिजनों को आरोपी पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। एस०एस०पी के आस्वासन के बाद परिजनों ने संतोष जताया हैं तो वही एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी ने कोतवाली रामनगर में मालधन में हुई हत्या का खुलासा करते हुए बताया की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एफ आई आर न0 – 233/21 धारा – 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हत्या में लिप्त हथियार को भी बरामद कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।