रामनगर (सलीम अहमद) रामनगर के क्षेत्र मालधन गाँधीनगर फ़ार्म निवासी मोहन लाल सैनी (36) पुत्र चुन्नी लाल की एक्सीडेंट में मध्यप्रदेश जिला सागर में एक एक्सीडेंट में मोत हो गई है। मोहन 2002 में आर्मी में भर्ती हुआ था वर्तमान में मध्यप्रदेश जिला नैनीताल 36 डिवीजन कैम्प में तैनात था। मोहन के परिवार में माता पिता सहित पत्नी और दो बच्चे भी हैं मिली जानकारी के अनुसार मोहन लाल छुट्टी लेकर अपने घर मालधन में आ रहा था सागर स्थित अपने रूम से एक थिरि वीलर टेम्पो से निकला रास्ते तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी टेम्पो में उस वक्त मोहन ओर टेम्पो चालक मौजूद थे मोहन की मौके पर ही मौत हो गई और टेम्पो चालक को गम्भीर चोटे आई हैं। मोहन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मोहन का पार्थिक शरीर मालधन लगभग 8 बजे पहुँचा। साथ ही पूरे मालधन में शोक की लहर दौड़ गई हैं बड़ी सांख्य में लोग मोहन के घर पहुँचे। वही मोहन के चचेरे भाई विनोद कुमार सहित मालधन की जनता ने मोहन के पार्थिक शरीर को आर्मी की तरफ से सम्मान ना देने का आरोप लगाया हैं मालधन की जनता में इस घटना को लेकर रोषव्याप्त हैं। मोहन के पार्थिक शरीर को घर से ग्रामीणों ने भारत माता की जय, शाहिद मोहन कुमार सैनी अमर रहे,जबतक सूरज चाँद रहेगा मोहन तेरा नाम रहगा। आदि नारो के साथ शवदाहगृह पहुँचाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें