हरिद्वार (वंदना गुप्ता) मा गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन ने एक बार फिर से अनशन की घोषणा कर दी है कल से मातृ सदन में परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अनशन पर बैठेंगे मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने ये घोषणा की स्वामी शिवानंद का कहना है कि गंगा स्वच्छता से जुड़ी इस बार उनकी सरकार से प्रमुख चार माँगे है जिनमे गंगा और उसकी सहायक नदियों और प्रस्तावित सभी परियोजनाओं पर रोक रायवाला से रायघटी तक खनन पर पूर्ण प्रतिबंध स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के गंगा एक्ट के गठन और गंगा परिषद बनाये जाने की मांग प्रमुख है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है।गौरतलब है ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने पूर्व में भी 194 दिन का अनशन किया था और सरकार द्वारा माँगे पूरी करने के आश्वासन के बाद ही उन्होंने अनशन तोड़ा था स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा गंगा और उत्तराखंड की नदियों पर जो बांध बनाकर पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ा उसी का नतीजा है कि उत्तराखंड में आए दिन आपदाएं आ रही है।