रुद्रपुर

महिला के साथ बलात्कार का प्रयास, युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर  –  (शादाब हुसैन)  थाना कुंडा पर  पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर दी कि मैं अपने घर पर बच्चों के साथ सोई हुई थी ,और मेरे पति काम से बाहर गए थे तभी अकेला पाकर पास में ही रहने वाला प्रेम शंकर निवासी ग्राम हरिया वाला, मकान में  गलत आशय से घुस आया और प्रार्थनी के साथ अश्लीलता करते हुए  बलात्कार की कोशिश की  गई । ऊक्त तहरीर के आधार पर थाना कुंडा पर मुकदमा हैं  अपराध संख्या 104/21 धारा 452/ 376/ 511 आई.पी.सी पंजीकृत किया गया जिसमें अभियुक्त प्रेम शंकर पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम हरिया वाला, को गिरफ्तार किया गया, तथा कार्रवाई की  और अभियुक्त  को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का न्यायिक रिमांड स्वीकृत करते हुए जिला कारागार भेज दिया गया।

Leave a Reply